कुंभ क्षेत्र में एक महिला डॉक्टर अध्यात्म के रंग में रंग गई. कभी वह डॉक्टर थीं लेकिन आज की तारीख में उन्होंने अपना पूरा जीवन धर्म के प्रति समर्पित कर दिया है. एमडी करने के बाद इस डॉक्टर के ऊपर अध्यात्म का ऐसा रंग चढ़ा कि सारे रंग फीके पड़ गए. 1986 में इस महिला डॉक्टर ने घर परिवार डॉक्टरी सब कुछ छोड़ छाड़ कर संन्यास धारण कर लिया. महिला संन्यासी का कहना है संन्यास धारण करने के बाद उन्हें आत्मिक सुख, आत्मिक शांति का एहसास हुआ और अब वो आखिरी सांस तक सनातन धर्म के लिए सेवा करती रहेंगी. देखें डॉक्टर से संत बनी इस महिला संन्यासी से खास बातचीत.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2UP4WbT
0 टिप्पणियाँ