Excavation at Hastinapur: यूपी चुनाव के बीच सत्तर साल बाद पांडवों की राजधानी हस्तिनापुर में फिर उत्खनन शुरू हो गया है. हस्तिनापुर के उल्टा खेड़ा और पांडव टीला में उत्खनन का कार्य आरम्भ हो गया है. एएसआई के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस खुदाई से हस्तिनापुर में हजारों वर्ष पुराने राज पर से पर्दा उठेगा. इससे पहले उन्नीस सौ बावन (1952) में हस्तिानपुर में उत्खनन हुआ था. तब हजारों वर्ष पुराने कई रहस्यों पर से पर्दा उठा था. अब एएसआई का सर्किल ऑफिस मेरठ में खुलने के बाद एक बार फिर हस्तिनापुर की धरती इतिहास का नया राज उगलने को तैयार है. ऑफिसर्स का कहना है कि हस्तिनापुर सिनौली से भी बड़ा राजफाश कर सकता है. गौरतलब है कि बागपत के सिनौली में बीते वर्षों में हजारों साल पुराने रथ सहित कई अन्य चीज़ें मिली थीं. अब हस्तिानपुर से भी अधिकारियों को उम्मीद जगी है कि पांडवों की यह धरती नया राज उगलेगी.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/RgQYuXd
0 टिप्पणियाँ