मां से बिछड़ गया लेपर्ड का ये बच्चा, वन विभाग कर्मचारी बोतल से पिला रहे दूध

UP News: मेरठ में ग्राम भगवानपुर के जंगल में तेंदुए का शावक मिला है. लेपर्ड का ये बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया है. गांववालों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि गन्ने के खेत में कटाई के दौरान तेंदुए का ये शावक दिखाई दिया. वन विभाग की टीम ने शावक को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए मां का रोल निभाना शुरू कर दिया. शावक को मां से मिलाने के लिए ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/OcVi7tK

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ