इटावा सफारी में कैंसर से हारा बब्बर शेर: मनन की मौत पर अखिलेश बोले-'इलाज के अभाव में मर गया'

Etawa safari lion death: इटावा सफारी पार्क के बब्बर शेर मनन की सोमवार शाम मौत हो गई. वह कैंसर से पीड़ित था. मनन की मौत की खबर पर अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि उसका उपचार कराने में लापरवाही की है. समय पर इलाज नहीं कराने से उसकी मौत हो गई. शेर मनन को 11 अप्रैल 2014 को गुजरात से इटावा लाया गया था.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/mOpKq4T

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ